कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई और अब हरिद्वार कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर हुआ है।
दरअसल, राहुल गांधी ने हरियाणा में कहा था कि आरएसएस 21वीं सदी का कौरव है, जिसको लेकर आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए 12 अप्रैल को सुनवाई की तारीख रखी है।
कमल भदौरिया ने अपने वाद में कहा कि राहुल गांधी के बयान से आरएसएस के कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें आहत हुआ हैं।
जिसके चलते उन्होंने राहुल गांधी के बयान को लेकर हरिद्वार कोर्ट में वाद दायर किया है।
Editor