वर्तमान तैनाती से हटाए गए यह PCS अधिकारी, छुट्टी के बावजूद भी कार्मिक विभाग ने शनिवार को जारी किया यह अहम आदेश !!

उत्तराखंड शासन ने कल यानी शनिवार देर शाम छुट्टी के बावजूद भी जारी किया PCS अधिकारी से जुड़ा एक आदेश। कार्मिक विभाग के अनुसचिव नागेश सिंह नेगी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार PCS अधिकारी चंद्र सिंह धर्मशक्तू को उनके वर्तमान तैनाती – आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग से तत्काल अवमुक्त कर दिया गया है व  फिलहाल आयुक्त का प्रभार किसी अन्य अधिकारी को नहीं दिया गया है, ना ही PCS अधिकारी चंद्र सिंह धर्मशक्तू को नवीन तैनाती दी गई है। उन्हें फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।

चर्चा के अनुसार गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी संघ, आयुक्त धर्मशक्तू के व्यवहार से नाराज चल रहे थे, जिस क्रम में वह काशीपुर स्थित कार्यालय में प्रदर्शन भी कर रहे थे। हाल ही में मुख्यमंत्री के खटीमा दौरे के दौरान कर्मचारी संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने सीएम से उक्त प्रकरण की शिकायत की थी, जिस क्रम में यह आदेश जारी किया गया है।

सूत्र यह भी बताते हैं कि मुख्यमंत्री धामी जनपद व शासन में तैनात दो से तीन IAS / IPS अधिकारियों से भी काफी नाराज चल रहे हैं, आगामी दिनों में मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हुई कुछ शिकायतों के क्रम में अन्य अधिकारियों पर भी इसी प्रकार की करवाई जल्द हो सकती है।