आज की कैबिनेट बैठक में हुआ यह महत्वपूर्ण फैसले !!

आज की कैबिनेट बैठक में हुआ यह महत्वपूर्ण फैसले

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। हालांकि, इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक के सम्मुख कुल 11 प्रस्ताव सामने आए !!

कैबिनेट बैठक के अहम निर्णय –

◆ वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान बंद थे। लिहाजा एक अगस्त से 6 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल को दी जाएगी।

◆ कौसानी क्षेत्र में देश-विदेश से लाखों के सैलानी हर साल पहुंचते हैं। कौसानी क्षेत्र को बनाया गया नगर पंचायत।

◆ पंतनगर एयरपोर्ट के जमीन का चयन पहले ही हो गया था। जिसके लिए अगले 6 महीने के भीतर डीपीआर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

◆ 23 अगस्त से 27 अगस्त तक मानसून सत्र होगा शुरू

◆ आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में जिसमें प्रिमलरी टेस्ट का प्रावधान है उसमें बच्चों को 50 हज़ार सहायता किया जाएगा। यानी 100 बच्चों को तैयारियों के लिए राज सरकार पैसा देगी।

कैबिनेट बैठक के अहम बिंदु

◆ सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्रों के तमाम लोगों को पैकेज के माध्यम से मदद करने की घोषणा को सरकार ने अनुमोदित किया !!

◆ सांस्कृतिक दलों को ₹2000 प्रति माह के हिसाब से 5 महीने तक सहायता दी जाएगी

◆ विभिन्न विभागों में एसीपी और वेतन विसंगति प्रकरण के एक साथ निपटारे के लिए सेवानिवृत्त आईएएस इंदु कुमार पांडे के अध्यक्षता में 4 सदस्य समिति बनाने का फैसला लिया गया. ये कमेटी तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
इसके अलावा 23 से 27 अगस्त तक विधानसभा का मॉनसून सत्र बुलाने को भी हरी झंडी दे दी गई.