उत्तराखंड का यह IAS हुआ केंद्र में जॉइंट सेक्रेटरी (JS) पद पर एमपैनल !!

उत्तराखंड कैडर के 2007 बैच के प्रोमोटी IAS अधिकारी विनोद कुमार सुमन, केंद्र सरकार में हुए जॉइंट सेक्रेटरी पद पर एमपैनल, DOPT ने जारी करी प्रथम रिव्यू सूची !!

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र में जॉइंट सेक्रेटरी पद पर एमपैनल होने के बावजूद भी काफी कम उम्मीद है कि अपनी शासकीय सेवा के दौरान आईएएस विनोद सुमन केंदीय प्रतिनियुक्ति पर शायद ही जाएँ, इसके पीछे की वजह उनकी सिर्फ 5 वर्ष की बची शासकीय सेवा है। शासकीय जानकार बताते हैं कि सिर्फ 5 साल की सेवा शेष रहने के कारण वह राज्य में ही कार्यरत रहने में ही इच्छुक रहेंगे।