उत्तराखंड शासन ने पदोन्नत हुए अधिकारियों को नवीन तैनाती दी है। जिस क्रम में 2 जॉइंट / संयुक्त सचिव, 1 डिप्टी सेक्रेटरी, 3 अनुसचिव को नवीन तैनाती मिली है।
● जॉइंट / संयुक्त सचिव अनिल जोशी – पर्यटन विभाग व कार्मिक विभाग दिया गया है
●जॉइंट / संयुक्त सचिव अर्पण कुमार राजू – राजस्व विभाग व ग्रामीण निर्माण विभाग दिया गया है।
● इसके अतिरिक्त पहले से ही उप सचिव हेमा पांडेय को वन विभाग व निर्वाचन के साथ साथ पर्यावरण विभाग भी दिया गया है
● उप सचिव प्रीति तिवारी को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में तैनात किया गया है।
● वंही अनुसचिव संदीप शर्मा को कृषि एवं कृषक कल्याण, नवल किशोर ओझा को स्वास्थ्य विभाग, भवानी राम आर्य को राजस्व विभाग व विमल चंद भट्ट को वन विभाग में तैनात किया गया है।
साथ ही साथ कलम सिंह चौहान को वन विभाग से स्थानांतरित करते हुए गृह विभाग में तैनात किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आगामी दिनों में अपर सचिव पद पर पदोन्नत हुए सुनील कुमार सिंह व उप सचिव पद पर प्रोमोट हुए सुभाष चंद को जल्द ही आगामी दिनों में नवीन तैनाती मिल सकती है।

Editor