उत्तराखंड की आबोहवा और सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन नीतियों से प्रभावित होकर देश दुनिया के निवेशकों ने निवेश में दिलचस्पी दिखाई है। जिससे वैश्विक निवेशक सम्मेलन में लक्ष्य से कई करोड़ के निवेश पर रिकॉर्ड करार किए गए। 3.50 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू प्रदेश सरकार ने साइन किए हैं।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार बढ़ाने के लिए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में सरकार ने 2.50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य तय किया था। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व उनकी टीम बे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोड शो कर निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया था। साथ ही निवेश प्रस्ताव पर करार किए। सरकार ने लक्ष्य से एक लाख करोड़ के अधिक निवेश पर करार कर रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि इसमें 44 करोड़ हजार के निवेश की ग्राउंडिंग की गई।
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई व आगे भी ऐसे ही प्रदेश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित कर सफल आयोजन के लिए बधाई दी, वंही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर कार्यक्रम की कमान संभाले कई अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन इस तरह किया कि समिट की चर्चा अब देश भर में हो रही। इन अधिकारियों में IAS मीनाक्षी सुंदरम, IAS विनय शंकर पांडे, IAS बंशीधर तिवारी, आदि शामिल है।
Editor