RTO पद पर पदोन्नत हुआ यह ARTO व सीधा मिली पौड़ी की कमान !!

शासन ने जारी किया पदोन्नति आदेश !!

मौजूदा ARTO ऋषिकेश अरविंद पांडेय हुए RTO पद पर पदोन्नत !!

शासन ने रिक्ति व पदोन्नति के सापेक्ष RTO पौड़ी (प्रवर्तन) पद पर अब अरविंद को तैनात किया है !!

वंही फिलहाल ARTO ऋषिकेश (प्रवर्तन) का पद रिक्त पड़ा है जिसपर किसी की भी तैनाती शासन स्तर पर नहीं कि गयी है !!