उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी रोहित मीणा एवं मनुज गोयल करीब एक माह की मिड-टर्म ट्रेनिंग के लिए LBSNAA जा रहे हैं। इनके बदले इनके सम्पूर्ण दायित्व (अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व MD NHM) का प्रभार IAS अधिकारी अनुराधा पाल को दिया गया है।


Editor


