अगले माह रिटायर हो रहे हैं उत्तराखंड के यह IAS व IPS !!

उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी एवं पुलिस महकमे के एक एक अधिकारी आगामी माह यानी मई में रिटायर हो रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी हरिचंद सेमवाल व IPS अधिकारी IG बिमला गुंज्याल मई माह में दोनों ही रिटायर हो जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि सेवानिवृत्त हो रहे IAS हरिचंद सेमवाल को कुछ माह का सेवाविस्तार मिलने की भी चर्चा है, शासकीय सूत्र यह भी बताते हैं कि इस वक्त हरिचंद सेमवाल सचिव स्तर के अधिकारी होने के बावजूद भी शासन में कोई जिम्मेदारी नहीं देख रहे हैं। उनके पास इस वक्त आबकारी आयुक्त व आयुक्त खाद्य का प्रभार है, लेकिन इन पदों पर से रिटायर होने के उपरांत सेमवाल की पेंशन निकलने को लेकर भी तकनीकी दिक्कत आ सकती है। जिस कड़ी से सचिव सेमवाल को सेवानिवृत्त होने से पूर्व नाम मात्र के लिए शासन में कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है।

वहीं बात करें पुलिस महकमें की तो IG बिमला गुंज्याल इस वक्त विजिलेंस शाखा में तैनात है। बिमला गुंज्याल के रिटायर होते ही उत्तराखंड में 2004 IPS बैच पूरी तरह खत्म हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि स्वर्गीय IPS अधिकारी केवल खुराना भी 2004 बैच के ही अधिकारी थे।