कुम्भ मेले के लिए यह 82 पद हुए सृजित, अस्थायी के साथ साथ आउटसोर्स पद भी हुए सृजित !!

कुंभ मेला–2027 के सफल आयोजन हेतु प्रशासन ने अभी से ही तैयारियां तेज कर दी हैं। आज की कैबिनेट बैठक में कुम्भ 2027 के लिए कुल 82 पद सृजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे से 9 पद स्थायी, 44 पद अस्थायी एवं 29 पद आउटसोर्स के हैं।

हरिद्वार में वर्ष 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेला के सुचारू आयोजन के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पदों के सृजन की तैयारी कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार का सृजित पद संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त तहसीलदारों में से अथवा सेवा स्थानान्तरण के माध्यम से ऐसे कार्मिकों में से भरा जायेगा जिन्हें पूर्व कुंभ मेलों के संचालन का अनुभव हो।