देहरादून में इस वक्त बन्द है यह 7 सड़कें !!
भारी बारिश के कारण देहरादून की कई सड़कों पर मलबा आ गया है !!
जिस कारण यह मार्ग फिलहाल बन्द है व इन मार्गों को खोलने का कार्य जारी है !!
जिला प्रशासन ने इन बन्द मार्गों पर मुसाफिरों को न जाने की सलाह दी है !!

जनपद देहरादून में खतरे के निशान के नजदीक बह रही है नदियां !!
इन नदियों के नजदीक रह रहे लोगों को प्रशासन ने अलर्ट पर रखा है !!


Editor in Chief