उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर पांच पुलिस अधिकारियों की हो गयी है डीपीसी !!
पुलिस के 5 अधिकारी अब बन गए हैं अब डीआईजी
आईपीएस जन्मेजय खंडूरी, सुनील मीणा, सदानंद दाते, सेंथिल अबुदेई एवं योगेंद्र सिंह रावत का आज हो गया है प्रमोशन !!
अब यह पांचों अधिकारी DIG की कमान सम्भालेंगे।बता दें कि सीएम धामी ने पदभार संभालते ही युवा पुलिस अफसर जन्मेजय खंडूरी को राजधानी की कमान सौंपी थी। एसएसपी का पदभार ग्रहण करते ही वह एक्शन में नज़र आए और बेहतरीन काम कर रहे हैं। इससे पहले नैनीताल – हरिद्वार जैसे बड़े जिले को शानदार तरीके से चलाने के साथ ही कांवड़ मेले में ऐतिहासिक भीड़ के समय 48 घण्टे तक खंडूरी हरि की पैड़ी पर रहकर फोर्स का मनोबल बढ़ाने में सबसे आगे रहे।
इतना ही नही खंडूरी ने कुंभ मेले में बतौर एसएसपी कुंभ मेला भी शानदार काम किया है। जनमेजय के बारे में पुलिस में सर्वाधिक इनके कुशल व्यवहार व टीम वर्क के साथ काम करने की चर्चा आम है। अब इन्हें DIG की जिम्मेदारी सौपी गई है।
Editor