पीसीएस से आईएएस कैडर में प्रोन्नत 3 अधिकारियों की आज यानी 17 फरवरी से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू होनी है।
महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान, DM चंपावत नवनीत पांडे और अपर सचिव रवनीत चीमा ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए कार्यमुक्त हो चुकी हैं। इन सभी 3 अधिकारियों की ट्रेनिंग 28 मार्च तक खत्म होनी है, तब तक के लिए इनकी जिम्मेदारी अन्य अधिकारी देखेंगे।
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/12/img_20231216_0054363845324959441780354.jpg)
Editor