उत्तराखंड में सीधी भर्ती के PCS अफसरों के प्रमोशन की राह खुल गई है। मंगलवार को सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने सीधी भर्ती व प्रमोटी 37 PCS अफसरों की वरिष्ठता सूची जारी की है।
राज्य में PCS कोटे से IAS संवर्ग में 18 पद रिक्त चल रहे हैं। उधर, इन 37 अफसरों में दो इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि तीन रिटायर हो चुके हैं।
उत्तराखंड में वर्ष 2005 के पहले बैच के सीधी भर्ती और प्रमोटी अफसरों के बीच वरिष्ठता को लेकर चल रहे विवाद पर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को सीधी भर्ती के अफसरों को पहले वरिष्ठता देने के आदेश दिए थे।
इस फैसले से राज्य के पहले बैच के 12 और उत्तर प्रदेश से देर से आए छह PCS अफसरों को इसी साल IAS संवर्ग मिलना तय है।
इन PCS अधिकारियों का IAS बनना तय
ललित मोहन रयाल, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडे, डा. मेहरबान सिंह बिष्ट, गिरधारी सिंह रावत, आलोक कुमार पांडे, वंशीधर तिवारी, रुचि तिवारी, झरना कमठान और रवनीत चीमा।
Editor