इस बार नगर निकाय चुनाव 2018 में निर्धारित वार्ड परिसीमन के आधार पर ही होंगे। श्रीनगर और कालाढूंगी को छोड़ किसी भी दूसरे निकाय में परिसीमन नहीं होगा। इन दो निकायों को छोड़कर शेष निकायों में परिसीमन की अंतिम अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है।
उत्तराखंड में निकायों का कार्यकाल दो दिसंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले नवंबर में निकाय चुनाव कराए जाने हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शहरी विकास विभाग से 15 फरवरी तक वार्डों का परिसीमन पूरा करने के लिए कहा था। इस क्रम में शहरी विकास ने सभी नगर निकायों से डीएम के जरिये परिसीमन का प्रस्ताव देने के लिए कहा, मगर श्रीनगर और कालाढूंगी को छोड़ दूसरे किसी भी निकाय ने अपना प्रस्ताव नहीं भेजा। इस वजह से शहरी विकास 95 नगर निकायों में मौजूदा परिसीमन पर चुनाव की अंतिम अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है। निर्वाचन आयोग से इसके लिए 28 फरवरी तक का समय मांगा गया है।
वंही मंगलवार को नोडल अधिकारी एडीएम वित्त केके मिश्रा की अध्यक्षता में परगनाधिकारियों समेत जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में 21 फरवरी तक सर्वे का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
हालांकि, सात दिनों में यह सर्वे का कार्य कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है।
Editor