देहरादून के शहरी इलाके में PNG गैस के लिए लोगों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि घर-घर बिछाई गई पाइप लाइनें जंग खा रही हैं। और, इसे सड़क पर बिछाने का काम ही पूरा नहीं हुआ है। तय समय से डेढ़ साल बाद भी पीएनजी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
गेल गैस लिमिटेड ने वर्ष 2018 में देहरादून-हरिद्वार के बीच पीएनजी की लाइन बिछाने का काम शुरू किया था। दून में हरिद्वार बाईपास, नेहरू कॉलोनी, बंजारावाला, मोथरोवाला, सरस्वती विहार, जीएमएस रोड, रीठा मंडी और धर्मपुर समेत तमाम इलाकों में घरों के किचन तक पीएनजी लाइन बिछा दी गई है।
लेकिन, कंपनी की लेटलतीफी इस पर भारी पड़ रही है। दरअसल, पूर्व में कंपनी का कहना था कि दून-हरिद्वार के बीच रिवर क्रॉसिंग और एनएच के चलते काम रुकने से विलंब हो रहा है। लेकिन, यह अड़चन भी दूर हो चुकी है। इसके बाद कंपनी ने दावा किया कि केंद्र सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने की वजह से देरी हो रही है।
बता दें कि हकीकत यह है कि कंपनी के स्तर से कई काम अधूरे हैं। इन दिनों हरिद्वार बाईपास और दून विवि रोड समेत कुछ क्षेत्रों में सड़कों पर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जबकि, घरों के अंदर करीब दो साल पहले लाइनें बिछा दी गई हैं। अब मुख्य सड़क से गलियों में लाइन बिछाई जाएगी। ऐसे में नवंबर में भी घर-घर पीएनजी की सप्लाई पहुंचने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
दून में पीएनजी कनेक्शन के लिए करीब 70 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कंपनी के अनुसार, शहर में पीएनजी की सप्लाई शुरू होने पर आईएसबीटी, नेहरू कॉलोनी, ट्रांसपोर्टनगर में पीएनजी स्टोर के लिए यूनिटें लगाई जाएंगी। इसके जरिये पाइप लाइन से घर-घर तक पीएनजी की सप्लाई की जाएगी।
Editor