लच्छीवाला टोल प्लाजा अब विधानसभा डोईवाला के लोगों से भी टोल वसूलने की तैयारी कर रहा है इसी के चलते कल डोईवाला विधायक कार्यकर्ताओं के साथ टोल प्लाजा कार्यालय पंहुच गए !!
पूर्व व्यवस्ता के तहत स्थानीय निवासियों का लोकल पास न बनाने व मैनेजर के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण आग बबूला हुए डोईवाला विधायक !!
शुरूआत से ही टोल प्लाजा के संचालन के लिए व्यवस्था बनाते हुए डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए निजी वाहनों को पूरी तरह से टोलमुक्त रखा गया, जबकि कर्मशियल वाहनों से नियमानुसार शुल्क लिया जाता रहा है। पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोग जब निशुल्क पास के लिए जा रहे तो उनके पास बनाने में टोल संचालन करने वाली कंपनी आनाकानी कर रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि आवाजाही के लिए 315 का छूट वाला पास बनाया जाएगा।
डोईवाला विधानसभा के करीब 12 हजार से अधिक निजी वाहन चलाने वाले लोग इसको लेकर रोष जता रहे हैं। क्षेत्र के कई लोगों ने बताया कि जब वह पास नवीनीकरण के लिए गए तो उन्हें लौटा दिया गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे बनाने के लिए हर स्तर पर सहयोग किया है। ऐसे में सुविधा के हकदार होते हैं।
“टोल बैरियर पर निशुल्क पास का कोई प्रावधान नहीं है। विभाग की ओर से भी आदेश है कि छूट वाला पास बनाया जाए। फिलहाल व्यवस्था को पूरी तरह से बंद भी नहीं किया गया है।” – राजन तिवारी, टोल मैनेजर।
“टोल बैरियर संचालकों को स्थानीय लोगों के लिए पूर्ववर्ती व्यवस्था को यथावत रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। डोईवाला विधानसभा के लोगों को टोल से किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए निर्देशित किया गया है।” – बृजभूषण गैरोला, विधायक, डोईवाला।
Editor