कैंट बोर्ड 70 मोबाइल टावर सील करने की तैयारी में
गढ़ी कैंट क्षेत्र में लगे करीब 70 मोबाइल टावरों को सील करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी सप्ताह कैंट बोर्ड सभी टेलीकॉम कंपनियों तथा जिनकी प्रॉपर्टी में मोबाइल टावर लगे हैं, उनको फाइनल नोटिस जारी करने जा रहा है।
नोटिस में तय दिनों के भीतर मोबाइल टावर को हटाना होगा। ऐसा न करने पर कैंट बोर्ड इन टावरों को सील करेगा।
कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने कहा कि छावनी क्षेत्र में 70 से ज्यादा मोबाइल टावर लगाये गए हैं। किसी ने भी कैंट बोर्ड से मोबाइल टावर लगाने की अनुमति नहीं ली है। सभी को इससे पहले दो बार नोटिस भेजा जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक टावरों को हटाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है।
इंटरनेट-कॉलिंग में परेशानी संभव
कैंट क्षेत्र गढ़ी के प्रेमनगर, डाकरा समेत अन्य क्षेत्रों में 70 से ज्यादा अवैध मोबाइल टावर हैं। ये टावर चरणबद्ध तरीके से हटाये जाएंगे। हालांकि टावर हटाने के बाद क्षेत्रवासियों को इंटरनेट, कॉलिंग संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।
Editor