उत्तराखंड परिवहन विभाग अपने कर्मचारियों की वर्दी में बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके लिए शासन स्तर पर होमवर्क पूरा हो गया है व इन दिनों उक्त प्रस्ताव पर अप्पतियाँ मांगी गई है। नए प्रस्ताव के अनुसार ARTO से लेकर विभिन्न निचले कर्मचारी की वर्दी में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
प्रस्ताव के अनुसार अब ARTO (प्रवर्तन) वर्दी में एक अशोक स्तंभ के साथ साथ एक सितारा भी लगा सकेगा व बांह पर परिवहन विभाग का मोनोग्राम भी लग जाएगा। जानकारी के लिये बता दें कि RTO (प्रवर्तन) वर्दी में एक अशोक स्तंभ के साथ दो सितारा लगाता है।
परिवहन विभाग के नए सृजित किये गए पद ‘परिवहन उपनिरीक्षक’ की भी वर्दी का निर्धारण इस बार के प्रस्ताव में किया गया है। जिसके अनुसार पद ‘परिवहन उपनिरीक्षक’ अब पुलिस के उपनिरीक्षक के भांति ही वर्दी में दो सितारा (पीली धातु), बांह पर मोनोग्राम व भूरे (लाल) जूते पहन सकेंगे लेकिन टोपी प्रकार ‘वी’ ही होगा जो नीले रंग की होगी।
कुछ रोज पूर्व परिवहन विभाग में प्रवर्तन पर्यवेक्षक का पदनाम बदलकर परिवहन सहायक निरीक्षक कर दिया गया था। जिस क्रम में अब इस रैंक की भी वर्दी में संशोधन किया गया है। नए प्रस्ताव के अनुसार परिवहन सहायक निरीक्षक कंधे में एक सितारा (पीली धातु), बांह पर मोनोग्राम व भूरे (लाल) जूते पहन सकेंगे लेकिन टोपी प्रकार ‘वी’ ही होगा जो नीले रंग की होगी।
नए प्रस्ताव में परिवहन विभाग के चालक को भी कंधे पर सितारा व भूरे जूते पहनने का अधिकार दिया गया है। जिसके अनुसार परिवहन विभाग के चालक के वर्दी में ग्रेड पे के अनुसार बदलाव होंगे। ग्रेड पे 2400 पर वी शेप में बांह पर एक सफेद पट्टी, काले जूते एवं काली बेल्ट, ग्रेड पे 2800 पर वी शेप में बांह पर तीन सफेद पट्टी, काले जूते एवं काली बेल्ट, ग्रेड पे 4200 पर कंधों पर एक सितारा(पीली धातु), भूरे (लाल) जूते व सिल्वर बेल्ट वंही ग्रेड पे 4600 का चालक कंधों पर दो सितारा (पीली धातु), भूरे (लाल) जूते व सिल्वर बेल्ट पहन सकेगा।

Editor


