उत्तराखंड दमकल विभाग जहां एक तरफ अग्निश्मन वाहनों की कमी से जूझ रहा है वंही दूसरी ओर स्क्रैप पालिसी के कारण महकमे के करीब 50 वाहनों को कंडम करने की तैयारी भी चल रही है।
विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस वक्त वाहनों के स्क्रैप करने से पूर्व, वाटर टेंडर की 45, फोम टेंडर की 33, PPCV पोर्टेबल पंप कैरिंग व्हीकल की 32 व रेस्क्यू टेंडर की 48 वाहनों की कमी से विभाग झूझ रहा है। आज के हालात की बात करें तो महकमे में कुल 158 वाहनो की कमी है।
वंही स्क्रैप पालिसी के अनुसार कंडम होने जा रहे वाहनों की संख्या 50 के करीब है, जिसके बाद दमकल विभाग में विभिन्न वाहनों की कुल कमी 200 पार हो जाती है। अगर समय रहते दमकल विभाग को नए वाहन प्राप्त नही होते हैं तो उत्तराखंड में फायर एवं आपातकालीन सेवा की कमर टूट सकती है।
DOON MIRROR से खास बात चीत में फायर एवं आपातकालीन सेवा के डिप्टी डायरेक्टर एस.के राणा ने बताया कि स्क्रैप हो रहे वाहनों को रिप्लेस करने के लिए 15th फाइनेंस कमीशन, SDMF व राज्य मद से 15 फोम टेंडर, 15 वाटर टेंडर, 8 PPCV व 12 रेस्क्यू वाहन की डिमांड की गई है। जिसमे से 15 करोड़ की लागत से फिलहाल 10 फॉम टेंडर, 10 वाटर टेंडर, 5 रेस्क्यू टेंडर व 5 PPCV वाहन हेतु वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है व जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाकर विभाग को यह वाहन मिल जाएंगे।
Editor