लोकसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस महकमे में IPS अधिकरियों के तबादले की आहट ने आज कल चर्चाओं का बाजार गर्म कर रखा है। अहम कुर्सियों पर बैठे प्रभावशाली व्यक्तियों की माने तो वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार को रिटायरमेंट से पहले अंतिम गश्ती बनाने का मौका मिलेगा, उक्त तबादला सूची मुख्यमंत्री की मुहर के बाद व 30 नवम्बर से पूर्व आने की उम्मीद है।
बात की जाए खाली हो रहे जनपदों की तो सूची में सबसे पहले चंपावत व पिथौरागढ़ जनपद है जहां देवेंद्र पींचा का 2 साल 3 महीने व पिथौरागढ़ में लोकेश्वर सिंह का 2 साल 2 महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वंही टिहरी में नवनीत भुल्लर को 2 वर्ष तो उधम सिंह नगर में मंजूनाथ टी.सी को 1 साल 8 महीने जनपद में तैनाती पाए हुए पूरे हो चुके हैं। तबादला सूची में उत्तरकाशी व अल्मोड़ा जनपदों के कप्तान बदलने की भी संभावना है। बता दें कि उत्तरकाशी में अर्पण यदुवंशी को भी डेढ़ साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।
चर्चा यह भी है कि इन खाली हो रहे जनपदों में मौजूदा कप्तानों में से एक से दो को अच्छी पोस्टिंग तो अन्य को साइड पोस्टिंग देने की तैयारी की जा रही है। इन सब नामों से उलट 2 और जनपदों की कमान बदलने की भी सुगबुगाहट है, उनमे से एक जनपद में हाल ही में एक बड़ा लॉ एंड ऑर्डर फेलियर हुआ है तो दूसरे जनपद के कप्तान के हटने का कारण उनके दंपत्ति को चार्ज देने से जोड़ा जा रहा है।
इन अधिकारियों को दी जा सकती है खाली हो रहे जनपदों की कमान –
बात करें हाल ही में IPS पद पर पदोन्नत हुए अधिकारियों कि तो कमलेश उपाध्याय व ममता बोहरा को छोटे व अहम जनपद की कमान मिल सकती है। अभी तक जनपद के चार्ज से वंचित रह गए 2018 व 2019 बैच के डायरेक्ट IPS अजय गणपति कुम्भार, सर्वेश पंवार व चंद्र शेखर घोड़के को भी इस तबादला सूची में जगह मिल सकती है।
वंही लम्बे समय से साइड पोस्टिंग पर कार्यरत इन पुलिस अधिकारियों को भी धामी सरकार अहम जनपदों की कमान देकर इनकी सेवाओं का उयोग और अच्छे ढंग से लेने की तैयारी में है। जिनमें तृप्ति भट्ट, आयुष अग्रवाल, मणिकांत मिश्रा व धीरेंद्र गुंजियाल शामिल है।
खैर यह आकलन को सिर्फ चर्चाओं व आगामी लोक सभा चुनाव के मध्यनजर किया जा रहा है लेकिन अंतिम निर्णय तो मुख्यमंत्री को लेना है। अब किसकी खुलती है किस्मत और कौन कौन अधिकारी इस बार आएंगे CM की गुड़ बुक्स में यह तबादला सूची जारी होने के बाद ही देखने को मिलेगा।
Editor