इन दिनों शासन में एक बार फिर जल्द एक और IAS तबादला सूची जारी होने की सुगबुगाहट है। इस चर्चा में दम इस लिए भी है क्योंकि इस माह यानी 2 से 3 दिन बाद एक सचिव भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
बता दें कि शासन में तैनात सचिव IAS विजय यादव इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिस कारण से दीपावाली के इर्दगिर्द उनके विभाग अन्य को भी दिए जाने है। IAS विजय यादव के पास इस वक्त गन्ना विभाग व कौशल विकास विभाग है। इन विभागों के साथ साथ अपर सचिव उच्च शिक्षा, अपर सचिव IT व MD HILTRON का प्रभार भी अन्य को देने लिए एक छोटी तबादला सूची आनी है। आपको अवगत करा दें कि IAS आशीष श्रीवास्तव के प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण उनके विभाग भी किसी अन्य को दिए जाएंगे।
चर्चा यहां तक है कि उस सूची में 2 से 3 और जुड़ सकते हैं। यह सभी नाम शासन स्तर के अधिकारियों के हैं। शासकीय सूत्र बताते हैं कि एक बड़े विभाग के मंत्री ने अपने विभाग के सचिव को हटाने की सिफारिश बड़े दरबार में लगा चुके हैं। जिससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर मंत्री की चली तो यह नाम भी इस सूची में जुड़ सकता है।
वंही सचिवालय में तैनात कर्मचारियों का एक गुट, सचिवालय प्रशासन विभाग की कमान किसी अन्य को दिलवाने में भी लगा हुआ है। यह गुट सचिवालय प्रशासन विभाग से काफी समय से खफा नजर आ रहा है। अगर इस गुट की शासन में चली तो सचिवालय प्रशासन विभाग को जल्द नया सचिव मिल सकता है।
इस बार की तबादला सूची में मेलाधिकारी हरिद्वार, CEO स्मार्ट सिटी व निदेशक जड़ी बूटी जैसे पदों पर भी फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि यह सभी पद अधिकतर उक्त जनपद के जिलाधिकारियों के पास ही रहते हैं लेकिन इस बार त्रुटि के कारण यह पद वर्तमान के पास न हो कर अभी भी पुराने जिलाधिकारी के साथ ही चल रहे हैं।
नवम्बर में DM उधमसिंह नगर तो दिसम्बर में यह सचिव भी हो रहे रिटायर-
सिर्फ इस बार नहीं बल्कि अगले 2 से 3 महीने राज्य सरकार के आदेश पर कार्मिक विभाग छोटी छोटी तबादला सूची जारी करता रहेगा, वह ऐसे कि नवंबर माह की अंतिम तारीख को जिलाधिकारी उधमसिंह नगर उदय राज सिंह का एक्सटेंशन भी खत्म हो रहा है। बता दें कि उदय राज को राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त होने के बाद पुनः नियुक्ति के तौर पर 3 माह के लिए उधमसिंह नगर का जिलाधिकारी बनाया था। एक माह बाद उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी किसी अन्य को दी जाएगी, जिसके लिए कुछ दिग्गजों ने अभी से ही इस कुर्सी के लिए हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं।
वंही दिसम्बर माह में शासन में सचिव पद पर तैनात IAS विनोद प्रसाद रतूड़ी भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, दिसम्बर के अंतिम दिनों में उनका इकलौता विभाग भी अन्य को दिया जाएगा। बता दें कि इस वक्त विनोद रतूड़ी के पास शासन में सिर्फ भाषा विभाग की जिम्मेदारी है।
PCS / SDM तबादला सूची पर होमवर्क जारी –
सचिवालय के फोर्थ फ्लोर पर इन दिनों PCS / SDM / ADM स्तर के अधिकारियों के तबादले के लिए भी होमवर्क चल रहा है। इस बार सालों से पहाड़ में जमे SDM व ADM को मैदानी जनपदों में उतारने की तैयारी शासन कर रहा है। वंही सालों से देहरादून व हरिद्वार की हवा का मजा ले रहे कई अधिकारियों के लिए अगले कुछ वर्ष पहाड़ की पगडंडियों में कटेंगे। इस सूची में ADM देहरादून, सचिव MDDA, सचिव HRDA, आवास निदेशालय, अपर आयुक्त गढ़वाल व कुमाऊं जैसे पदों पर नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
राधा के बाद आनंद वर्धन के विभाग के लिए भी मचेगी होड़ –
अगले 5 महीने सब कुछ ठीक रहा और वन विभाग के पुराने चर्चित मामलों में ज्यादा रायता नही फैला तो मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यकाल के बाद आनंद वर्धन को मुख्य सचिव की पद की भागदौड़ मिल सकती है। बता दें कि राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च 2025 को खत्म हो रहा है। जिस कड़ी में आनंद वर्धन अगले CS बनेंगे, क्योंकि प्रदेश में अन्य कोई भी अधिकारी ACS रैंक तक नहीं पंहुचा है। वर्धन के मुख्य सचिव बनते ही उनके वर्तमान विभागों के लिए निचले अधिकारियों में खींचतान जरूर होगी। ACS आनंद वर्धन इस वक्त कार्मिक एवं सतर्कता, वित्त, जलागम, कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना विकास आयुक्त, अध्यक्ष राजस्व परिषद की जिम्मेदारी देख रहे हैं
2025 में के सेमवाल भी हो रहे रिटायर –
राज्य सरकार के सबसे चहेते अधिकारी हरिचन्द सेमवाल भी अगले कुछ माह में रिटायर हो रहे हैं। सेमवाल का रिटायरमेंट मई 2025 में है, लेकिन जिस तरह राज्य सरकार ने अपने चहेतों को सेवा विस्तार दिया है वैसे ही माना जा रहा है कि हरिचन्द सेमवाल को भी 3 माह का सेवा विस्तार धामी सरकार दे सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त सेमवाल आयुक्त आबकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी देख रहे हैं।
जनवरी 2025 में यह 7 अधिकारी भी हो जाएंगे सचिव रैंक पर पदोन्नत –
जहां एक तरफ सेवानिवृत्त के कारण शासन में सचिवों की संख्या कम हो रही है वंही उत्तराखंड कैडर के 2009 बैच के 7 IAS अधिकारी जनवरी 2025 में सचिव रैंक पर पदोन्नत हो जाएंगे। जिनमे राघव लंगर, सवीन बंसल, सी रवि शंकर, ज्योति यादव, युगल किशोर पंत, रणवीर सिंह चौहान व धीरज गर्ब्याल शामिल है। इन सात अधिकारियों में से इस वक्त 2 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। जनवरी 2025 में राज्य सरकार को एक और तबादला सूची निकालकर 5 नए सचिवों की भी पदस्थापना करनी पड़ेगी।
Editor