शासन में PCS ट्रांसफर लिस्ट की सुगबुगाहट, 9 PCS को प्रथम बार मिलेगी नियुक्ति तो कुछ रिक्त पद भी भरे जाने की संभावना !!

उत्तराखंड सचिवालय में इन दिनों PCS ट्रांसफर लिस्ट पर होमवर्क जारी है, जिसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि 2024 बैच के 9 SDM की ट्रेनिंग अब पूर्ण हो चुकी है, फिलहाल यह सभी सचिवालय में अटैच हैं। जिनको अब नवीन तैनाती दी जानी है।

आंकलन के अनुसार इन सभी 9 SDM को प्रथम तैनाती पर्वतीय जनपदों में दी जानी है। इस हिसाब से पर्वतीय जनपदों में कुछ नए SDM देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ वर्षों से ही पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात कुछ SDM को मैदानी जनपदों में भी उतारा जा सकता है।

इसके अतिरिक्त इस बार की सूची में नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर, ADM देहरादून जैसे रिक्त पदों को भी भरा जा सकता है वंही जनपद पौड़ी को नया CDO मिल सकता है।

इस IAS अधिकारी को शासन ने दी अतिरिक्त जिम्मेदारी-

शासन ने कुछ रोज पूर्व आदेश जारी कर शासन में तैनात अपर सचिव वन IAS हिमांशु खुराना को वर्तमान दायित्वों के साथ साथ प्रोग्राम मैनेजर PIU वन व U-PREPARE का अतिरिक्त प्रभार दिया है।