2015 बैच के दरोग़ा भर्ती घोटाले के जाँच अधिकारी का डीजीपी ने किया तबादला !!
अब डीजीपी अशोक कुमार के इस फैसले पर उठ रहे कई सवाल !!
कहा जा रहा है कि जिस इंस्पेक्टर चंचल शर्मा का ट्रांसफर नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में किया गया है वह ईमानदार छवि के बताए जाते हैं और उनके ही जांच रिपोर्ट के आधार पर 2015 बैच के कई दरोगा विजिलेंस के रडार पर थे।
इंस्पेक्टर चंचल शर्मा के ही रिपोर्ट के आधार पर 2015 बैच में भर्ती हुए 20 दरोगाओं पर गाज गिरी थी, व कई दरोगाओं के भर्ती में अनियमितताएं मिली थी जिनकी जांच वह कर रहे थे।
वंही अब इन्स्पेक्टर चंचल शर्मा के तबादले के बाद पुलिस मुख्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं !!
बता दें कि विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी में तैनात थे इन्सपेक्टर चंचल शर्मा !!
आज पुलिस मुख्यालय में दिनभर यही चर्चा होती रही कि जब जाँच के बाद 20 दरोग़ा सस्पेंड किए तो क्यों बदला जाँच अधिकारी ?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 2015 बैच के जिन 20 दरोगाओं पर गाज गिरी है उनके इलावा भी कई और ऐसे दरोगा भी हैं जिनका विभिन्न जनपदों में SO व चौकी इंचार्ज का चार्ज बरकरार है व इन दरोगाओं को समय समय पर बयान दर्ज कराने विजिलेंस के ऑफिस बुलाया जा रहा है और इनके 2015 से अब तक के बैंक खातों व लेन देन की जांच जारी है।
वंही अब दूसरा सवाल अब यह भी खड़ा होता है कि राडार पर बाकी बचे दरोगाओं को पूर्व में ससपेंड करे दरोगाओं से अलग क्यों रखा गया है, अब तक इन्हें भी पूर्व की तरह जांच जारी रहने तक ससपेंड क्यों नही किया गया ?
Editor