पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन दिखने लगी है। शुक्रवार शाम को बड़ी संख्या में माल रोड से पर्यटकों ने विंटर लाइन का दीदार किया।
मसूरी से शाम के समय दून घाटी के ऊपर दिखने वाली विंटर लाइन को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में स्थानीय और विदेशी पर्यटक मसूरी आते हैं और इस पल को अपने कैमरे में जरूर कैद करते हैं। बताया जाता है कि मसूरी के बाद स्विट्जरलैंड में ही विंटर लाइन का नजारा दिखता है।
बता दें कि विंटर लाइन रेखा धूल के कणों से बनती है, जो शाम के समय सूरज की किरणों के पड़ने पर चमक उठते हैं। धूल के कण जितने अधिक होते हैं, विंटर लाइन उतनी ही अधिक गहरी बनती है। यह रेखा अक्तूबर माह से दिसंबर तक मसूरी से दून घाटी के ऊपर दिखाई देती है।
अब सरकार ने प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए विंटर लाइन कॉर्निवाल का आयोजन शुरू किया है।
Editor