देहरादून के टपकेश्वर मंदिर परिसर में घुसा नदी का पानी, तेज बहाव में बह गया मंदिर का पुल !!

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही है। देहरादून में कई जगह जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मूसलाधार बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने आज शनिवार को विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे नदी का पानी मंदिर परिसर में तक आ चुका है। इससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

इसके साथ ही माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है और पुल भी क्षतिग्रस्त है।

टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दिगंबर भरत गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में पानी पूरी तरह से घुस चुका है। हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान न हो। नदी पर एक पुल था जो पूरी तरह से नष्ट हो गया है।