उत्तराखंड राज्य की धामी सरकार अब ‘जड़ों की ओर वापस’ उद्देश्य (Back to roots) के तहत प्रदेश की विभिन्न स्थानीय नदियों को फिरसे मुख्य धारा में लाने में लगी हुई है। जिस क्रम में राज्य सरकार आगामी जुलाई माह यानी बरसात के सीजन में नदी उत्सव मनाने जा रही है।
इस उत्सव के तहत विभिन्न जनपदों में स्थानीय नदियों के जीर्णोद्धार कार्यों के साथ साथ आम लोगों के बीच सूखती व प्रदूषित होती नदियों के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय लोगों को उक्त नदियों के इतिहास के साथ साथ नदियों के महत्त्व से भी रूबरू कराया जाएगा। जिससे आमजनमानस में नदियों के प्रति जन-जागरूकता पैदा की जा सके।
इसके अतिरिक्त नदी उत्सव में छोटी व सूखती नदियों में जल स्तर बढ़ाये जाने को लेकर भी विभिन्न गतिविधियां भी प्रशासन व आमजनमानस के साथ मिलकर की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव एस. एन पांडे को इस उत्सव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उत्सव को धरातल पर व आमजनमानस के बीच सफल बनाने के लिए के जिला प्रशासन के साथ साथ ग्राम्य विकास विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, पेयजल, जलागम, शहरी विकास विभाग एवं वन जैसे विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। जिस क्रम में कल यानी 11 जून को शासन में बैठक भी आहूत होने जा रही है व इसी बैठक में ही कार्यक्रम की आगामी रूप रेखा बनाई जाएगी।

Editor