राजधानी देहरादून के कर्जन रोड (डालनवाला) स्थित एक नामी स्कूल में एक छात्रा के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।
मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग समेत स्कूल प्रबंधन सतर्क हुआ और आनन-फानन स्कूल को बंद कराया गया !!
ब्राइटलैंड स्कूल के एडमिन अधिकारी कर्नल केपीसी कपूर ने बताया, शुक्रवार शाम छात्रा के परिजनों ने फोन पर यह जानकारी दी। इसके बाद हमने तत्काल डीएम और मुख्य शिक्षा अधिकारी को बताया। उनके निर्देश पर ही शनिवार को बच्चों की छुट्टी कर दी गई।
वंही छात्रा के संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
लंबे समय के बाद स्कूल तो खुले, लेकिन कोरोना संक्रमण से अभी भी राहत नहीं मिल पाई है। एक बार फिर तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। अभिभावक पहले ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए चिंतित थे, लेकिन बीते दो साल से पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए अभिभवाकों ने बच्चे को स्कूल भेजा, लेकिन अब सामने आई इस घटना के बाद से परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
Editor