उत्तराखंड में नागरिक उड्डयन क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में राज्य सरकार ने अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के आधार पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात सतेंद्र वर्मा को अब OSD पद पर तैनात करने के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गयी है।

इस तैनाती से प्रदेश में हवाई संपर्क विस्तार, धार्मिक पर्यटन और आपात सेवाओं को नई गति मिलने की उम्मीद है। आदेश के अनुसार सत्येंद्र वर्मा राज्य में फ्लाइंग स्कूल खोलने, केदारनाथ धाम एवं हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकॉप्टर शटल सेवा, डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से समन्वय, साथ ही चिन्यालीसौड़ एवं गौचर हवाई पट्टियों के विस्तार, उन्नयन और संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का दायित्व संभालेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार / DGCA में शासकीय कार्य का अनुभव रखने वाले उक्त अधिकारी को दी गयी यह जिम्मेदारी राज्य की योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारने में सहायक सिद्ध होगी। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी मजबूत होने के साथ-साथ पर्यटन और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Editor

