राज्य सरकार ने DGP दीपम सेठ को अतिरिक्त रूप में एक और अहम प्रभार दिया है। उन्हें अन्य राज्यों की भांति स्थानिक आयुक्त (रेसिडेंट कमिश्नर) कार्यालय दिल्ली में OSD- विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि अन्य राज्यों ने भी अपने DGP को स्थानिक आयुक्त कार्यलय में OSD तैनात किया हुआ है, इसी क्रम में यह निर्णय अब उत्तराखंड सरकार ने भी ले लिया है। DOON MIRROR से बातचीत में दीपम सेठ ने उक्त प्रकरण की पुष्टि की है व उन्होंने इस पद पर अतिरिक्त प्रभार के रूप में जॉइन भी कर लिया है।

Editor