हरिद्वार नगर निगम द्वारा खरीदी गयी भूमि की सेल डीड होगी निरस्त, करोड़ों रुपये की धनराशि की होगी रिकवरी, आदेश हुए जारी !!

हरिद्वार नगर निगम द्वारा खरीदी गयी भूमि की सेल डीड होगी निरस्त, धनराशि की होगी रिकवरी, आदेश हुए जारी !!

बता दें कि हरिद्वार नगर निगम भूमि खरीद प्रकरण में सामने आयी अनिमियता में जहां एक तरफ DM सहित कई अधिकारियों को ससपेंड कर दिया गया है वंही अब शासन ने उक्त जमीन की सेल डीड खारिज कर करोड़ों की धनराशि की रिकवरी के आदेश जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार उक्त भूमि खरीद में नगर निगम द्वारा  कुल का 56.9 करोड़ रुपये खर्च किये थे। जिसमे से 52.5 करोड़ रुपये विक्रेता के बैंक एकाउंटों में डाले गए थे, 3.87 करोड़ रुपये नगर निगम ने स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर खर्च किये थे व 55 लाख रुपये विक्रेता से TDS के तौर कर कटौती हुई थी।

अब शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार व वर्तमान नगर आयुक्त हरिद्वार के स्तर पर उक्त भूमि की सेल डीड खारिज करने व समस्त खर्चे की रिकवरी करने की कार्यवाई गतिमान है।