पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर बनी उपसमिति का आज तीसरी और अंतिम बैठक संपन्न हो गई है !!
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में विधानसभा में बैठक का आयोजन किया गया !!
जहां शासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ आधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है की रिपोर्ट बनाकर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। जिस पर अंतिम फैसला राज्य कैबिनेट को लेना है !!
उनके अनुसार उपसमिति का फैसला अंतिम नहीं होता है फैसला कैबिनेट को ही लेना होता है हालांकि सूत्रों की माने तो इस बात की संभावना कम है कि पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे को लेकर सरकार फैसला ले पाएगी क्योंकि अगर ये फैसला लिया तो सभी विभागों में सरकार को अन्य कर्मचारियों को भी यह देना पड़ेगा, माना जा रहा है कि ग्रेड पे मामले में बीच का रास्ता निकाला जा सकता है !!
सरकार पुलिस कर्मियों की मांग को लेकर कशमकश में है !!
उम्मीद है अगली कैबिनेट बैठक में ये रिपोर्ट रखी जा सकती है !!
पुलिस ग्रेड पे मामले में अब अंतिम फैसला कैबिनेट बैठक में लिया जाना है !!
Editor