प्रवासी सम्मेलन के लिए रातों रात बनाए गए दून विवि मार्ग का डामर एक सप्ताह में ही उखड़ने लगा है। कई जगहों पर रोड किनारे पर निर्माण एजेंसियों ने पुनः खुदाई भी शुरू कर दी है। मलबा सड़क पर बिखरा होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना है। यह मार्ग कई बार बन चुका है। कई बार इसकी खुदाई भी हो गई है। दून विवि में अक्सर होने वाले वीवीआईपी कार्यक्रम से ठीक पहले इस रोड को चमकाया जाता है।
प्रवासी सम्मेलन से पहले मार्ग इतनी तेजी से तैयार किया गया कि पूरी सड़क पर डामर डालना ही भूल गए। बंगाली कोठी से आगे आधी सड़क पर नया डामर डला है, जबकि आधी पर पुराना। नए डामर के कारण सड़क एक ओर से ऊपर उठ गई है। ऐसे में दुपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
वंही लोगों ने भी मार्ग के हालात पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। स्थानीयों ने बताया कि कि दो साल से बदहाल मार्ग पर चलने के लिए मजबूर थे। प्रवासी सम्मेलन के लिए रातोंरात इसे बना दिया गया। इससे राहत हो गई थी अब फिर सड़क खोदने से दिक्कत पैदा हो गई है।
Editor