इन दिनों उत्तराखंड कैडर के पूर्व IAS अधिकारी उदय राज सिंह की जिम्मेदारी बदलने की तैयारी शासन स्तर पर हो रही है। उधमसिंह नगर के पूर्व जिलाधिकारी उदय राज सिंह इस वक्त राजस्व परिषद में सलाहकार की जिम्मेदारी देख रहे हैं। लेकिन उनकी वर्तमान जिम्मेदारी जल्द ही बदले जा रही है
शासकीय सूत्रों की माने तो अब राज्य सरकार उन्हें राजस्व परिषद में ही न्यायिक सदस्य के पद पर तैनात करने जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उदय राज को नवीन दायित्व मिलने के उपरांत वह सलाहकार पद पर बरकार रहेंगे की नहीं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उदय राज वर्तमान में राजस्व परिषद में विभिन्न प्रकरणों में सिर्फ सलाह देने का कार्य कर रहे हैं लेकिन न्यायिक सदस्य पद पर नियुक्त होने के उपरांत वह राजस्व से जुड़े वादों को राजस्व कोर्ट में सुन सकेंगे।
3 IAS अधिकारियों की घर वापसी
उत्तराखंड कैडर के प्रतिनियुक्ति व स्टडी लीव पर गए 3 IAS अधिकारियों की घर वापसी होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 2008 बैच के IAS अधिकारी श्रीधर बाबू अदानकी अपने मूल कैडर उत्तराखंड, मई माह के अंत तक लौट आएंगे। अभी वह केंद्र में तंबाकू बोर्ड में निदेशक के पद पर तैनात थे। केंद्र ने उन्हें पिछले माह रिलीव कर दिया था, जिसके बाद वह इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं। मूल कैडर से 7 वर्ष दूर रहने के कारण DOPT ने उन्हें अब कूलिंग पीरियड के लिए अपने कैडर भेज दिया है। बता दें कि उत्तराखंड में श्रीधर बाबू अदानकी सचिव स्तर पर आ गए हैं।
इसके अतिरिक्त सात वर्ष से उत्तराखंड कैडर से दूर प्रतिनियुक्ति पर तैनात 2009 बैच के IAS अधिकारी राघव लंगर की भी अक्टूबर माह में घर वापसी हो जाएगी। अभी वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत है। इससे पूर्व वह जम्मू कश्मीर के विभिन्न अहम जनपदों में बतौर जिलाधिकारी के रूप में भी तैनात थे। मूल कैडर से 7 वर्ष दूर रहने के कारण DOPT ने उन्हें अक्टूबर माह में कूलिंग पीरियड के लिए अपने कैडर भेजने का भी निर्णय लिया है।
इन दो नामों के अतिरिक्त स्टडी लीव पर विदेश गए 2014 बैच के IAS अधिकारी रोहित मीणा की भी जल्द आगामी कुछ माह में वापसी की चर्चा शासन के गलियारों में तैर रही है। बता दें कि रोहित मीणा अगस्त 2024 में 2 वर्ष के लिए अध्ययन अवकाश पर गए थे। लेकिन चर्चा है कि वह अब एक वर्ष होते ही वापस उत्तराखंड की सरजमीन पर लौट सकते हैं।
एक के सेवा विस्तार की चर्चा
उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी के जाने माने व चर्चित अधिकारी IAS हरीश चन्द सेमवाल इसी माह सेवानिवृत हो रहे हैं। विशिष्ट सूत्रों की माने तो राज्य सरकार उन्हें 3 माह का सेवा विस्तार देने का मन बना चुकी है। सेवानिवृत्ति व सेवाविस्तार की चर्चाओं के बीच कुछ IAS अधिकारियों की नजर उनकी वर्तमान मलाईदार कुर्सी (आबकारी आयुक्त) पर भी बरकरार है।

Editor