राज्य के कई विभागों में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को देखते हुए पीसीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है लेकिन अब कई विभागों में पीसीएस अधिकारियों के पदों को समाप्त करने की तैयारी की जा रही है।
जिससे तमाम विभागों में पीसीएस अधिकारियों की दखल को समाप्त किया जा सके, अभी तक प्रशासनिक कार्यों के लिए पीसीएस अधिकारियों की तैनाती विभागों में होती रही है लेकिन धीरे-धीरे करके उन अधिकारियों के पदों पर संकट मंडराने लगा है।
आलम यह कि कई विभागों ने इसके प्रस्ताव भी शासन को भेज दिए हैं जिस पर जल्द ही निर्णय हो सकता है लंबे समय से सरकारी विभागों में पीसीएस अधिकारियों की कार्य कुशलता को देखते हुए प्रशासनिक पदों पर उन्हें काबीज किया जाता रहा है लेकिन अब उन पदों पर विभागो की नजर है जिससे संबंधित विभागो से पीसीएस अधिकारियों की छुट्टी होना लगभग तय माना जा रहा है
इन विभागों से हो सकती है PCS अधिकारियों की छुट्टी –
गढ़वाल मंडल विकास निगम, कुमाऊँ मंडल विकास निगम, गन्ना विभाग, एनएचएम सहित सहित अन्य कुछ विभाग।
Editor