पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू होने जा रहा है। I.G गढ़वाल रेंज करन नगन्याल ने रेंज के सभी जिलों के प्रभारियों को पहाड़ और मैदानी जिलों में समय पूरा करने वाले कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टरों तक की लिस्ट मांग ली है। कई जिलों ने तो लिस्ट भिजवा भी दी है। इसके अब जल्द ही विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो जाएगा।
हालांकि 2022 में जिन पुलिस कर्मचारियों के तबादले हुए थे उनमें से खासकर देहरादून जिले में कई ऐसे भी हैं जोकि सिफारिश के कारण अपने नए स्थान पर नहीं पहुंचे और कइयों ने अपनी पूरी जिंदगी मैदानी जिलों में ही काट दी।
Editor