उत्तराखंड के इस IAS अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया में हो रही है वायरल, रोज साइकल से ही सचिवालय पंहुचते हैं सचिव साहब

उत्तराखंड के IAS अधिकारी बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम रोज सुबह अपने राजपुर रोड स्थित सरकारी आवास से सचिवालय साइकिल से पहुंचते हैं और शाम को साइकिल से ही वापस घर जाते हैं। आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि उत्तराखंड में दुनिया का सबसे बड़ा साइकिलिंग ट्रैक है। ऐसे में वे साइकिलिंग फिट रहने के लिए करते हैं।

आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि सुबह 4:00 से 5 बजे रोज देहरादून से मालदेवता की तरफ लगभग 20 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं। उसके पश्चात घर से दफ्तर भी साइकिल में ही आया जाया करते हैं। साइकिलिंग का जुनून इस प्रकार है कि कभी-कभी वह 40 से 50 किलोमीटर साइकिल का सफर ढाई घंटे में तय कर लेते हैं।

इसके लिए वे स्ट्रावा सर्विस का उपयोग करते हैं। स्ट्रावा शारीरिक व्यायाम पर नजर रखने के लिए एक अमेरिकी सर्विस प्रोवाइडर है। इसका उपयोग ज्यादातर जीपीएस डेटा का उपयोग करके साइकिल चलाने और दौड़ने के लिए किया जाता है।

साइकिल से जहां समय की बचत होती है, वहीं भारी ट्रैफिक से भी बचा जाता है। उनके कार्यालय के कई कर्मचारी बताते है कि आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम उनसे पहले दफ्तर पहुंच जाते हैं और जरूरी काम निपटा रहे होते है।