उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने 55 दावेदारों का पैनल तैयार किया है। स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चर्चा के बाद इन नामों को शीर्ष नेतृत्व को भेजा गया है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। प्रत्याशियों का पैनल तय करते समय पार्टी की ओर से स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय, सामाजिक संतुलन और रणनीतिक दृष्टि से विचार-विमर्श किया गया। सबसे अधिक 11 दावेदार टिहरी सीट पर हैं। सबसे कम पांच-पांच दावेदार हरिद्वार और अल्मोड़ा सीट पर हैं। भाजपा स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद अब प्रत्याशियों का ऐलान केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा।
● टिहरी मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, सुबोध उनियाल, आदित्य कोठारी, नेहा जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, कुलदीप कुमार, लाखीराम जोशी, ज्योति प्रसाद गैरोला, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान, कुंवर जपेंद्र सिंह।
● गढ़वाल मौजूदा सांसद तीरथ रावत, त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी, डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय।
● हरिद्वार मौजूदा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, यतींद्रानंद गिरी।
● नैनीताल मौजूदा सांसद अजय भट्ट, बलराज पासी, अरविंद पांडे, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत, राजेश शुक्ला।
● अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, रेखा आर्या, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला,सज्जन लाल टम्टा।
Editor