आयोजकों ने इन मैचों के लिए फ्री की एंट्री, देहरादून वासियों को नहीं खरीदने होंगे टिकट !!

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आयोजकों ने 25 सितम्बर को होने जा रहे इंडिया लेजेंड्स वाले मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में दर्शकों की एंट्री फ्री कर दी है।

अब बिना किसी पास और टिकट खरीदे कोई भी व्यक्ति विदेशी खिलाड़ियों के जलवों को मैदान में देख सकेगा !!

वंही देहरादून वासियों को सचिन तेन्दुलकर के बल्ले का कमाल देखने के लिए टिकट खरीदने होंगे !!

मैचों का शेड्यूल

● 21 सितंबर वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड

● 22 सितंबर इंडिया बनाम इंग्लैंड

● 23 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका

● 24 सितंबर श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड

● 25 सितंबर आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (पहला मैच), इंडिया बनाम बांग्लादेश (दूसरा मैच)