देहरादून में यहां पर बनेगा UPES का अगला कैंपस कॉलेज, सिडकुल ने अलॉट की जमीन !!

प्रदेश की जानी मानी निजी यूनिवर्सिटी UPES बिधोली एवं कंडोली के बाद अब अपना एक और कैंपस खोलने जा रहा है। जिस क्रम में SIDCUL (स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड) ने निवेश पालिसी के तहत जमीन अलॉट कर दी है।

उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के पछवादून स्तिथ छरबा क्षेत्र में UPES को 60 एकड़ भूमि सिडकुल ने अलॉट कर दी है। यह अलॉटमेंट टेंडर के माध्यम से हुआ है। बता दें कि इस जमीन पर कॉलेज बनाने के लिए जानी मानी शिक्षण संस्थान फिजिक्स वाला ( Physics Wala) ने भी पूर्व में आवेदन किया था लेकिन एकल बोली (Single Bid) होने के कारण उक्त टेंडर कुछ माह पूर्व खारिज कर दिया गया था।

छरबा में सिडकुल द्वारा UPES को करीब 60 एकड़ भूमि अलॉट की गयी है, छरबा में सिडकुल के पास 15 एकड़ भूमि अभी भी बची है जिसके अलॉटमेंट के लिए आगामी दिनों में टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

इसके अतिरिक्त सिडकुल आने वाले दिनों में देहरादून के रानीपोखरी स्तिथ 10 एकड़ भूमि के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। सिडकुल के अधिकारियों की माने तो राज्य सरकार वहां सिडकुल की ही भूमि पर एयरो सिटी सहित होटल इंडस्ट्री स्थापित करना चाहती है। जिसके लिए जमीन 99 वर्षों के लिए लीज पर उपलब्ध कराई जाएगी।

DOON MIRROR से खास बातचीत में सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार उत्तराखंड में निवेश लाने के लिए हर पहलू पर काम कर रही है। जिस क्रम में छरबा एवं रानीपोखरी स्तिथ सिडकुल की जमीन पर विभिन्न उद्योग स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है।