देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बनेगा अगला विधानसभा भवन, जिसके लिए काटे जाएंगे कुल 2155 हरे पेड़

उत्तराखंड सरकार ने राजधानी देहरादून में एक नया विधानसभा भवन निर्माण करने का मन बना लिया है !!

नए विधानसभा भवन के लिए भोपालपानी क्षेत्र में जंगलात की कुल 60 हेक्टेयर जमीन को चयनित कर लिया गया है !!

वंही इस निर्माण कार्य की कुल लागत 470 करोड रुपए आंकी गई है !!

सिटीजन फॉर ग्रीन दून के हिमांशु अरोड़ा ने बताया है कि उनके द्वारा लगाई गई RTI के अनुसार, नए विधानसभा भवन के लिए 785 – खैर, 656 – शीशम, 200 – सेमल सहित कुल 2155 हरे पेड़ काटे जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों के काटे जाने से जंगल में रह रहे जानवरों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा, जिसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए।

हिमांशु ने हाल में आयी आपदा का भी जिक्र करते हुए कहा है कि अगर हम ऐसे ही प्रकृति को नष्ट पहुंचाते रहेंगे तो आने वाले समय में हालात बद से बदतर हो सकते हैं।

हिमांशु ने उत्तराखंड सरकार से यह भी अपील की है कि साल में मात्र 10 दिन चलने वाले सत्र के लिए इतने बड़े भवन का निर्माण ना किया जाए और ना ही इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों का कटान किया जाए।

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार इस निर्माण कार्य हेतु कटने वाले पेड़ों के एवज में अन्य स्थानों पर पेड़ लगाने का भी प्लान तैयार किया है, जिसके तहत त्यूणी क्षेत्र के डोंगरी गांव में पहले से ही कई बीघा भूमि चयनित की गई है।