दून वासियों को भा रहा लच्छीवाला पार्क का नया स्वरूप, कुछ महीने में ही इकट्ठा हुआ एक करोड़ का राजस्व

दून में करीब आधे दर्जन से अधिक पिकनिक व टूरिस्ट स्पॉट मौजूद हैं। जहां हर बार सीजन में पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन, आंकड़े बताते हैं कि इन सभी पर्यटक स्थलों में लच्छीवाला सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

लच्छीवाला पिकनिक स्पाट का नया स्‍वरूप पर्यटकों के साथ ही स्‍थानीय लोगों को खासा पसंद आ रहा है।

लच्छीवाला पहले से ही देहरादून के प्रमुख पिकनिक स्पाट के रूप में पहचान रखता है, लेकिन अब इसे नेचर पार्क के तौर पर विकसित किया गया है। इस नेचर पार्क से लोग प्रकृति और अपनी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश लेकर भी जा रहे हैं।

इनका ले सकते हैं मजा

  • हर्बल गार्डन और बटरफ्लाई गार्डन में रंग-विरंगी तितलियां आल्हादित कर देती हैं।
  • म्यूजियम में उत्तराखंड की संस्कृति से लेकर अंग्रेजी शासन काल के समय की तमाम जानकारियां उपलब्ध हैं।
  • वीआर रूम भी बच्चों व बुजुर्गों के लिए मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है।
  • नेचर पार्क में बोटिंग के अलावा म्यूजिकल फाउंटेन शो का भी पर्यटक आनंद ले सकते हैं।
  • यहां पर लगे विभिन्न प्रकार के झूले बच्चों को खूब मनोरंजन करते हैं।
  • रोज गार्डन, औषधीय पौधे व तुलसी वाटिका भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
  • इसके साथ ही गर्मी छू मंतर करने के लिए यहां पूरा इंतजाम है। यहां आप ठंडे पानी में अठखेलियां भी कर सकते हैं। पर्यटकों के लिए यहां खाने पीने के स्‍टाल भी लगाए गए हैं। यहां आप 210 (प्रति व्‍यक्ति) रुपये में सभी सुविधाओं का मजा ले सकते हैं।

कहां कितना होगा खर्च:

  • प्रवेश शुल्‍क – 6 से 12 साल के बच्‍चों के लिए 20 रुपए और इससे ऊपर 60 रुपए (प्रति व्‍यक्ति) वहीं शाम चार बजे बाद 100 रुपए (प्रति व्‍यक्ति) शुल्‍क देना होता है
  • बोटिंग – 50 रुपए (प्रति व्‍यक्ति) पांच साल के ज्‍यादा उम्र वालों के लिए
  • म्‍यूजियम- 6 से 12 साल के बच्‍चों के लिए 10 रुपये और इससे ऊपर वालों के लिए 20 रुपये प्रति व्‍यक्ति

वर्ष 2022 में पिछले पांच माह में ही एक लाख 36 हजार 776 पर्यटक पार्क का दीदार कर चुके हैं। जिनसे वन विभाग को 95 लाख 61 हजार 760 रुपये की आमदनी भी हुई है। इन दिनों गर्मी बढऩे पर लच्छीवाला नेचर पार्क में अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


पार्क के अधिकारियों का कहना है कि इस बार गर्मी के सीजन में लच्छीवाला नेचर पार्क में पर्यटकों को नेचुरल पानी में नहाने का मौका मिलेगा। पिछले दो सालों ने नेचर पार्क का रिनोवेशन हो रहा था। जिस कारण नहाने की मंजूरी नहीं दी गई थी। अब पार्क ने मंजूरी दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस बहाने में पर्यटकों की आमद में खासा उछाल देखने को मिलेगा।