उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले कुछ घण्टों में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है।
पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराने के साथ ही हल्की हवाएं चल रही हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी से भीषण गर्मी से भी राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही मैदानों में अंधड़ के साथ तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत आसपास के पर्वतीय इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके अलावा कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश के आसार हैं। मैदानी इलाकों में करीब 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Editor