अधर में लटका 4600 पुलिस ग्रेड पे का शासनादेश, वंही आश्वासन की डेडलाइन का आज है अंतिम दिन !!

डीजीपी के आश्वासन के बाद भी पुलिसकर्मियों के परिजनों का धरना-प्रदर्शन जारी है। 

4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस परिजन गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

कई दिनों से दिन रात गांधी पार्क के बाहर डटे हैं पुलिस परिजन !!

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अभी तक शासनादेश जारी ना होने के कारण पुलिस परिजन आक्रोशित हैं !!

प्रदर्शन कर रही महिलाओं के अनुसार महिलाओं के अनुसार उन्हें डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि 31 दिसंबर को केबिनेट में यह फैसला लिया जाएगा। ऐसा उन्हें आश्वासन शासन की ओर से मिला है। लेकिन, महिलाओं ने तब तक गांधी पार्क के सामने ही बैठने की बात रखी है।

विशिष्ट सूत्र बताते हैं कि किसी कारण वश अगर आज शासनादेश जारी नहीं होता है और परिजन का प्रदर्शन उग्र होता है तोह महकमा ट्रांसफर टैक्टिकट्स से प्रदर्शन को काबू में करने की कोशिश करेगा !!

वंही अब देखना होगा कि क्या आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा के बाद जारी हो पाएगा शासनादेश या फिर पूर्व की भांति पुलिसकर्मियों को मायूसी का सामना करना पड़ेगा !!