मुख्यमंत्री – मंत्री के स्टाफ व कर्मियों के साथ हुई बतमीजी, स्थानीय एजेंसी Real Host के मैनेजरों ने प्रशासन की एक न सुनी !!

जहां एक तरफ देहरादून वासियों ने कल रात क्रिकेट मैच के काफी लुफ्त उठाए, वहीं दूसरी ओर स्टेडियम में मैनेजमेंट के कार्य मे जुटी स्थानीय एजेंसी Real Host प्रबंधन में बुरी तरह नाकाम नजर आई है !!

कई बड़े आयोजनों की मेजबानी कर चुका है राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि शासन – प्रशासन, मंत्री – विधायक, सुरक्षाकर्मी – पत्रकार स्टेडियम की व्यवस्ता से काफी खफा नजर आए !!

सरकार और प्रशासन की मदद से हो रहे आयोजन के बावजूद आयोजकों ने स्टेडियम के CEO और जिला खेल अधिकारियों तक को विश्वास में लेना जरूरी नहीं समझा !!

यह हाल तब है जब सीरिज के मैचों के लिए सरकार ने आयोजकों को पूरी मदद मुहैया कराई है। सुरक्षा के नजरिये से पुलिस दी है तो अन्य बंदोबस्तों के लिए अपने अफसरों की तैनाती भी स्टेडियम में की है !!

बता दें कि स्थानीय विधायक सहित देहरादून के अन्य विधायक भी आयोजकों से नाराज बताए जा रहे हैं, सूत्रों के अनुसार विधायकों को नही किया गया था आमंत्रित !!

कुप्रबंधन की बात की जाए तोह इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव व सचिव खेल अभिनव कुमार सहित कई अधिकारियों ने खड़े हो कर देखा क्रिकेट मैच, प्रशासनिक अमले के लिए नही थी बैठने की व्यवस्ता !!

हद तोह तब हुई जब स्थानीय एजेंसी Real Host के मैनेजर मुख्यमंत्री व मंत्री के स्टाफ व सुरक्षाकर्मियों सहित पत्रकारों से भी उलझते नजर आए !!

गनीमत यह रही कि मतगणना ड्यूटियों के कारण राजीव गांधी स्पोर्ट कॉलेज के कैंपस से अधिकतर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस भली भांति परिचित थी, वरना एक नए कैंपस में मात्र 4 दिन में इतना बड़ा आयोजन कराना इतना सरल न होता !!