मौजूदा सरकार का आखरी सत्र कल से हो रहा है शुरू !!

जी हां आगामी विधानसभा सत्र मौजूद सरकार का सम्भवतः आखरी सत्र होगा !!

इस कारण यह सत्र सरकार व विपक्ष दोनो के लिए काफी अहम है !!

सरकार इस सत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिल पास कराने का मन बना चुकी है !!

वंही विपक्ष ने भी सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का मन बना लिया है !!

नए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह इस सत्र में दिखाएंगे अपनी काबलियत !!

महंगाई, बेरोजगारी, देवस्थानम बोर्ड समेत कई मुद्दों को सदन में उठाएगी कांग्रेस !!

माना जा रहा है कि यह मानसून सत्र काफी हंगामे व विरोध के साथ चलेगा !!

इस सत्र के लिए देहरादून पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है !!

विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान

● सम्पूर्ण भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

● देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालोनी / फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 06 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।

● धर्मपुर चौक से आई0एस0बी0टी0 की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आई0एस0बी0टी0 की ओर भेजा जायेगा ।

● मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा ।

● मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 06 नम्बर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ई0सी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा ।

● प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेगें ।

● जुलूस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा ।

● यातायात का दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जायेगा ।

● डिफेंस कालोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी बाईपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जायेगा। स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जायेगा, सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जायेगा, परन्तु व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जायेगा, वे किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नही जायेगें !!

● आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जायेगा तथा डायवर्ट किये गये यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है ।