देहरादून के प्रतिष्ठित विद्यालय SJA सेंट जोसेफ अकैडमी को आगामी दिनों में बड़ा झटका लगने जा रहा है।
नजूल भूमि पर बने स्कूल पर अब सरकार की नजर है। आसान भाषा में समझाए तो SJA की अधिकांश भूमि राज्य सरकार की है व उक्त भूमि को लीज पर देकर स्कूल का संचालन किया जा रहा था।
लेकिन अब शासन ने उक्त भूमि की लीज बढ़ाने से इनकार कर दिया है। पहले चरण में SJA के फुटबाल ग्राउंड को सरकार अपने कब्जे में लगी। जिस कड़ी में सचिव आवास आर. मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर नजूल जमीन की नपाई व आगामी कार्यवाई हेतु आदेश जारी किया है। उक्त आदेश में एक जांच समिति का भी गठन किया गया है।
आज जांच रिपोर्ट तैयार करने विभिन्न विभागों के अधिकारी SJA परिसर में आये व समस्त भूमि की नपाई की है। जानकारी के अनुसार इस कार्यवाई में SDM सदर हरिगिरि, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल व CO ट्रैफिक अनुज आर्या मौजूद थे।
जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर ही जल्द राज्य सरकार इस भूमि को अपने कब्जे में लेगी व यहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
Editor