शासन ने किए 4 PCS सहित 5 अधिकारियों के दायित्व में बदलाव !!

उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर अधिकारियों के जिम्मेदारी में बदलवाव किया है।

PCS अधिकारी पी. सी दुमका को आयुक्त गन्ना के पद से अवमुक्त करते हुए उन्हें अपर सचिव गन्ना (पदेन MD गन्ना समिति) की जिम्मेदारी दी गयी है। बता दें कि पी. सी दुमका के पास श्रमायुक्त एवं सचिव कर्मकार बोर्ड का प्रभार यथावत रहेगा।

वंही शासन में तैनात सचिवालय कैडर के अपर सचिव श्याम सिंह को अब गन्ना विभाग की जगह अपर सचिव पंचायतीराज विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।

अब बात करें आयुक्त गन्ना की तो PCS अधिकारी त्रिलोक मर्तोलिया को यह प्रभार दिया गया है। बता दें की शासन ने एक दिन पूर्व ही उन्हें अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा से संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं के पद पर तैनात किया था जिसको अब निरस्त करते हुए उन्हें आयुक्त गन्ना बनाया गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के पद पर तैनात PCS अधिकारी अज्ब प्रसाद वाजपायी को वर्तमान दायित्वों से अवमुक्त करते हुए उन्हें अब प्रधान प्रबंधक शुगर मिल किच्छा के पद पर तैनात किया गया है।

इसके अतिरिक्त PCS अधिकारी गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधक बाजपुर शुगर मिल से हटाकर डिप्टी कलेक्टर जनपद नैनीताल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।