शासन से इस वक्त की बड़ी खबर !!
DPC व राज्य सरकार की मुहर के उपरांत गृह विभाग ने जारी करे 13 IPS अधिकारियों के पदोन्नति आदेश !!
जानकारी के अनुसार दीपम सेठ को कैडर पद पर लेवल 17 HOPF (हेड ऑफ पुलिस फोर्स) व पीवीके प्रसाद को एक्स कैडर पद पर 30 साल की सेवा पूरी होने के उपरांत DG रैंक यानी लेवल 16 पर पदोन्नत किया गया है।
वंही 2007 बैच के 5 IPS अधिकारियों को भी IG रैंक पर पदोन्नत किया गया है। बता दें कि इन 5 में से 2 अधिकारी डॉ सतानंद दाते व सुनील मीना अभी डेपुटेशन पर राज्य से बाहर तैनात है जिन्हें परफॉर्मा पदोन्नत किया गया है व राज्य में ही तैनात जन्मयजय खंडूरी, योगेंद्र रावत व सेंथिल अबुदई को 18 वर्ष की IPS सेवा पूर्ण करने के उपरांत IG रैंक पर पदोन्नत किया गया है।
इसके अतिरिक्त 14 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले 2 IPS इस बार DIG रैंक पर भी पदोन्नत किया गया है जिनमे IPS धीरेंद्र गुंजियाल व मुकेश कुमार का नाम शामिल है। साथ ही साथ 3 IPS अधिकारी – प्रहलाद मीना, प्रीति प्रियदर्शनी व यशवंत चौहान सीनियर स्केल यानी SSP रैंक पर पदोन्नत कर दिया गया है।
Editor