शासन के दिशानिर्देशों के क्रम में अब शहरी विकास विभाग ने नगर पंचायत लंढौरा की जांच बैठा दी है। उक्त जांच प्रधानमंत्री आवास योजना में पाई गई अनिमितताओं के संबंध में बैठाई गयी है। जिस क्रम में अब निदेशक शहरी विकास विभाग के पत्र पर ADM हरिद्वार दीपेंद्र नेगी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत लंढोरा को फटकार लगाते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आख्या मांगी है। जिसपर जांच होनी है।
ADM द्वारा जारी किये गए पत्र के अनुसार अधिशासी अधिकारी द्वारा आतिथि तक 3 बार शहरी विकास विभाग द्वारा विभिन्न सूचना मांगने के उपरांत भी आतिथि तक सूचना मुहिया नहीं कराई गई। इस बार शासन दोषियों के साथ साथ सूचना न मुहिया न कराने वाले अशिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने का मन बना चुका है।
इन बिंदुओं पर मांगी गई सूचना
●कितने लाभार्थियों को निदेशालय से जारी भुगतान सारणी से इतर धनराशि/ किस्तों का भुगतान किया गया है।
● स्वीकृत डी.पी.आर के इतर कितने व्यक्तियों को भुगतान किया गया।
●ऐसे लामार्थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना के मापदण्डों को पूर्ण नही करते उनका चयन कर लाभान्वित किया गया।



Editor